ऐसा क्या हुवा की सऊदी अरब में पायलट ने इमरजेंसी बताकर लिया यू-टर्न


हवाई सफर से पहले कुछ छूट जाए तो भी कार या बस की तरह वापस लौटकर उसे लिया नहीं जा सकता। फ्लाइट को वापस आने की अनुमति तभी मिलती है जब कोई इमरजेंसी हो लेकिन सऊदी अरब का एक अनोखा मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सऊदी अरब में पायलट ने इमरजेंसी बताकर लिया यू-टर्न  प्लेन फिर से लैंड किया को किया ऐसा घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एटीसी स्टाफ अपने साथी से ये पूछ रहा है कि ऐसी स्थिति के लिए क्या नियम हैं? इसके बाद वह पायलट को समस्या दोहराने के लिए कहता है.

एटीसी स्टाफ पायलट  को  बताया की एक महिला अपने बच्चे को किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भूल गई है और यात्रा जारी रखने से इनकार कर दी है. पायलट कोई मां अपना बच्‍चा कैसे भुल सकती है एक ऐसा हैरान करने वाला वाक्‍या सामने आया है। जिसमें एक मां अपना बच्‍चा एयरपोर्ट पर भुल गयी। हुआ यु कि सऊदी अरब में एक फ्लाईट को जब वापस ले जाया गया।

जब पायलट को पता चला कि एक मां अपने बच्‍चे को एयरपोर्ट पर ही भुल गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट एसवी832 जेद्दाह से कुआलालांपुर के लिए उडान भर चुकी थी तभी सऊदी अरब की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका बच्‍चा एयरपोर्ट पर ही छुट गया है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया। फिर .इमरजेंसी बताकर  पायलट ने  लिया यू-टर्न

हालांकि, ये साफ नहीं है कि फ्लाइट स्टार्ट होने के कितनी देर बाद महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ. बीते साल जर्मनी में भी ऐसा मामला सामने आया था. तब पुलिस ने बताया था कि एक कपल अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर भूल गए थी 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.