पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही है लगातार गिरवाट , आज जानिए पेट्रोल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में  लगातार छठे दिन गिरावट जारी है. पेट्रोल के दाम में आज 14 पैस की गिरावट आई है, तो वहीं डीजल के दाम में भी 10 पैसे की कमी दर्ज हुई है.अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में ज्यादा उठापटक नहीं होने के कारण सरकार को इस मोर्चे पर राहत है। महंगाई काबू में है। दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपए में भी ज्यादा हलचल नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपए अभी काम जोर हुवा है  इसका फायदा भी पेट्रोल के भाव पर पड़ता है। इसके अलावा कच्चे तेल की चाल का असर भी पेट्रोल और डीजल की मंहगाई पर पड़ता है। चुनाव से पहले इसके दाम काबू में रहने से सरकार को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

सउदी अरब और रूस ने कच्चे तेल की आपूर्ति के नियमों में ढील दी है. इसका सीधा फायदा कच्चे तेल के दाम घटने के तौर पर मिला है. कच्चे तेल में आई इस कमी का फायदा धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल की घटी कीमतों के तौर पर भी देखने को मिल रहा है.


इस गिरावट के बाद देश में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 69.04 रुपये, 71.15 रुपये, 74.67 रुपये और 71.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 63.09 रुपये, 64.84 रुपये, 66.01 रुपये और 66.59 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलने लगा है.

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.20 रुपये, 69.07 रुपये, फरीदाबाद 70.44 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.64 रुपये, 62.51 रुपये, 63.47 रुपये और 63.25 रुपये लीटर मिल रहा है.

Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.