जाने सरकारी ऐप्स और पोर्टल से भारतीय नागरिकों मिलने वाली सुविधा


भारत सरकार ने Digital India की शुरुआत की थी। इसके तहत तकनीक के जरिए लोगों को तकनीक से जोड़ने की पहल की जा रही है। आज कई यूजर्स के पास स्मार्टफोन है और वो उसमें SMS, ऐप्स समेत कई सरकारी सर्विसेज का इस्तेमाल करने में सक्षम हैं। स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स किसी भी सर्विस को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ सरकारी ऐप्स, पोर्टल्स और नंबर्स की जानकारी दे रहे हैं जिसके बार में हर भारतीय को पता होना चाहिए।



(1) एम-कवच: महंगा होने के कारण या जानकारी के अभाव में अगर आप अपने स्‍मार्टफोन में कोई भी एंटीवायरय ऐप नहीं रखते हैं तो आपको बता दें कि कंप्‍यूटर की ही तरह मोबाइल के भी एंटीवायरस बहुत ही जरूरी है। सरकार ने अब इसक भी फ्री में इंतजाम कर दिया है। M-kavach नाम का मोबाइल ऐप आपके स्‍मार्टफोन को सिर्फ मालवेयर अटैक और हैकिंग के खतरे से ही नहीं बचाता, बल्कि आपके पर्सनल डेटा को भी सुरक्षित रखने में मदद करता है। अगर आपका फोन खो जाता है, तो आप ऑनलाइन उसकी लोकेशन ट्रैक करने के साथ ही उसकी गोपनीय डेटा भी डिलीट कर सकते हैं। download appps

(2) डिजीलॉकर एप: बैंक खाता खुलवाने से लेकर, JEE एग्‍जाम फॉर्म या कॉलेज की स्‍कॉलरशिप लेने के लिए भी तमाम एजूकेशनल डॉक्‍यमेंट्स फाइल करने पड़ते हैं। जब से ये सारे काम ऑनलाइन होने लगे हैं, तब लोगों को अपने डॉक्‍यूमेंट्स ऑनलाइन अपनी मेल या ड्राइव पर रखने पड़ते हैं। अपने एजूकेशनल डॉक्‍यूमेंट्स को यूं ही कहीं भी सेव करके रखने की बजाय अब आप सेंट्रल गर्वमेंट द्वारा जारी डिजीलॉकर ऐप का यूज कर सकते हैं।


जहां आपके पर्सनल डॉक्‍यूमेंट्स वेरीफाइड होकर पूरी तरह से सुरक्षित बने रहते हैं। इस ऐप को गूगल प्‍ले स्‍टो से इंस्‍टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए लॉगइन करिए और फिर अपने ऑनलाइन डॉक्‍यूमेंट्स को ऐप में अपलोड कर दीजिए। इस ऐप पर आप अपने डॉक्‍यूमेंट्स को अपने आधार कार्ड से जोड़कर वेरीफाई करा सकते हैं। जिसके बाद किसी भी ऑनलाइन प्रोसेस के लिए अपने ये डॉक्‍यूमेंट्स शेयर करा सकते हैं, और आपको उन्‍हें वेरीफाई कराने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। downlaod apps


CBEC GST एप: जब से इंडिया में GST ने अपने कदम रखे हैं, तभी से लाखों करोंडों व्‍यापारी जीएसटी के सिस्‍टम, नए रूल्‍स, कानून, और टैक्‍स स्‍लैब को लेकर परेशान दिख रहे हैं। GST से जुड़ी इन्‍हीं प्रॉब्‍लम्‍स को सॉल्‍व करन के लिए वित्‍त मंत्रालय, केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क और सीमा शुल्‍क मंत्रालय द्वारा यह ऐप जारी किया गया है। जिस पर GST से जुड़ी हर प्रॉब्‍लम का हल मौजूद है। फिर भह अगर आपका काम न बने, तो आप ऐप द्वारा GST हेल्‍पडेस्‍क से भी सपंर्क कर सकते हैं। download apps

(3) Bharat ke Veer: इस मोबाइल ऐप के जरिए नागरिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सैनिकों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकते हैं। इस गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आपको बता दें कि Bharat ke Veer के नाम से वेबसाइट भी मौजूद है। download apps


(4) National Scholarships Portal: यह पोर्टल स्टूडेंट्स के लिए है। इस तहत स्टूडेंट्स को सेंट्रल मिनिस्ट्रीज और स्टेट डिपार्टमेंट द्वारा दी जा रहीं स्कीम्स की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540 भी दिया गया है। download apps


(5) UTS: यह ऐप जनरल टिकट बुकिंग के लिए है। इस ऐप के जरिए लोग जनरल टिकट को ऐप के जरिए बुक कर पाएंगे। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक UTS on Mobile ऐप से लंबी दूरी के ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा। जिससे यात्रियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।  download apps

(6) उमंग एप: केंद्र, राज्‍य सरकारों और नगर निगम के अधीन काम करने वाले तमाम विभागों से जुड़े कामों का बहुत ही आसान बनाने वाला यह ऐप वाकई आपके तमाम काम आसान बना देगा। यूनिफाइड मोबाइल अप्‍लीकेशन फॉर न्‍यू ऐज गवर्नेंस यानि (UMANG) ऐप को प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड कीजिए और केंद्र, राज्‍य और नगर प्रशासन से जुड़े तमाम विभागों 100 से ज्‍यादा काम घर बैठे अपने मोबाइल फोन से निपटा दीजिए। यूं तो उमंग ऐप श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, लेकिन इसके द्वारा आप पैन और आधार नंबर का यूज करके तमाम सरकारी सेवाओं का इस्‍तेमाल घर बैठे कर सकते हैं। नौकरी पेशा लोग उमंग ऐप द्वारा अपने पीएफ खाते से पैसा भी निकाल सकते हैं। कुल मिलाकर एक सरकारी ऐप आपके कई काम आसान बना देगी।
download apps

(7) MySpeed (TRAI): इस ऐप के जरिए यूजर्स डाटा स्पीड को माप सकते हैं। इसके जरिए स्पीड के अलावा कवरेज एरिया और नेटवर्क संबंधित जानकारी भी ली जा सकती है। download apps

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.