Redmi 7 में होंगे ये खास फीचर्स आज होगा लॉन्च,


Xiaomi अपने बजट स्मार्टफोन Redmi सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi 7 को लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन को भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:30 पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ ही भारत में पिछले दिनों लॉन्च हुए Redmi Note 7 Pro को भी चीन में लॉन्च किया जाएगा। Redmi 7 को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया था।

 इसके कुछ फीचर्स भी पहले से ही लीक हो चुके हैं। इस स्मार्टफोन को अपने सीरीज के पिछले स्मार्टफोन्स की तरह ही बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर भी टीज किया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आप Mi के चीनी वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं।

रेडमी 7 के साथ कंपनी आज Redmi Note 7 Pro के चीनी वेरिएंट को मार्केट में उतारेगी। गौर करने वाली बात यह है कि चीनी वेरिएंट हाल ही में लॉन्च हुए भारतीय वेरिएंट से अलग है। Xiaomi आज Redmi 7 और Redmi Note 7 Pro के लॉन्च इवेंट के दौरान अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है। आइए अब आपको रेडमी 7 से संबंधित लाइव स्ट्रीमिंग और संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में आज  विस्तार से जानते है

Redmi 7 के  फीचर्स की बात करे तो  इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन 2GB और 3GB रैम वेरिएंट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है।


 फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक, पर्पल रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हो सकता है। 
ये स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक, पिंक, रेड और अन्य कलर में उपलब्ध होगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 का एक ताकतवर वर्जन होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.